प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जलकल की लापरवाही से वरुणापार हुआ बे पानी
वाराणसी 5 दिसंबर :जलकल विभाग के लापरवाही पूर्ण कार्यों से इस लगन के सीजन में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के वरुणापार इलाकों में लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर विभाग के कर्मचारियों की गलत बयानी से क्षेत्र के पार्षदों को आम जनमानस के बीच शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है।
हुकुलगंज के भाजपा पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि जगह जगह हो रहे पानी के पाइपलाइन में लीकेज व सारनाथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में हो रही खराबी से आये दिन क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाती है। विगत एक महीने में लगभग दस दिन पानी की आपूर्ति नहीं की गई।आज बृहस्पतिवार को शाम की आपूर्ति न होने पर जब पानी टंकी के आपरेटर व क्षेत्रीय अवर अभियंता से बात की गई तो उन्होंने समस्या की जानकारी न होने छ बजे से पानी की आपूर्ति शुरू करने की बात कही एवं बाद में अपना मोबाइल बंद कर दिया।
पार्षद द्वारा सचिव ओ पी सिंह को फोन किया गया तो चौबेपुर में लीकेज होने की जानकारी दी गई ।
पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने जलकल की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पानी की आपूर्ति सम्बंधित सही सूचना पार्षदों को भी देना चाहिए जिससे आपूर्ति बंद होने की जानकारी आम जनमानस को मिल सके।