एक झलक
प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का बयान,अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे
अखिलेश यादव के 2022 में 350 सीट जीतने के दावे पर बोले मन्त्री, कहा मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं अखिलेश यादव,
सरकार भारतीय जनता पार्टी की ही बनने वाली है – सिद्धार्थनाथ,
फ़ोन टैपिंग व जासूसी पर विपक्ष को रिपोर्ट पढ़ लेने की दी नसीहत,
कहा राहुल गांधी, ममता बनर्जी विशेष रूप से पढ़ें – मन्त्री, क्योंकि वह अंग्रेजी में है अंग्रेजी वह अच्छे से पढ़ लेते हैं – सिद्धार्थनाथ,
ममता बनर्जी द्वारा महागठबंधन के तौर पर खेला होबे पर बोले सिद्धार्थनाथ सिंह, कहा जो खेला ममता जी बंगाल में कर रही हैं उसका संज्ञान हाईकोर्ट ले चुका है – सिद्धार्थनाथ सिंह।