प्रयागराज: हड़िया विद्युत वितरण खण्ड में हुए घोटाले की जांच में मुख्य अभियंता की भूमिका संदिग्ध,पत्रकारों के फोन नही उठाते जनाब
वाराणसी 25 सितंबर :पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम घोटाले और भ्रष्टाचारियो का चारागाह बनता जा रहा है जिसकी एक बानगी प्रयागराज जोन के हड़िया वितरण खण्ड देखने को मिली यहा 2019 में स्थानांतरित बाबू के बन्द आईडी को अधिशासी अभियंता और बिलिंग का कार्य देख रही एक तथाकथित कम्पनी के कर्मचारी की मिली भगत से 2020 में एक्टिवेट कर सैकड़ो उपभोक्ताओं के बिजली बिलों के करोड़ो रूपये घटाने का खेल खेला गया आज एक वर्ष बीतने के बाद भी नतीजा ढाक के तीन पात पूर्वांचल के बड़केबाबू सहित पूरा प्रबन्धन इस घोटाले पर कम्बल ओढ़ कर मलाई और घी पीने की चाहत में खामोश नजर आ रहा है और मुख्य अभियंता प्रयागराज अपने आलीशान कार्यालय में चांदी के जूते से मुह सुजवाने में मशगूल है अब तो शक्तिभवन में बैठे सख्त शीर्ष प्रबन्धन अंगूठा दिखता मुख्य अभियंता प्रयागराज प्रतीत होता है हड़िया वितरण खण्ड में हुवे घोटाले खमोशी से लीपापोती करने में मुख्य अभियंता इतना मशगूल है कि पत्रकारों के फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझता इस घोटाले पर समय का उपभोक्ता समाचार द्वारा खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आज मुख्य अभियंता प्रयागराज के फोन पर पत्रकारों की घण्टिया बजती रही परन्तु इस भ्रष्टाचारी द्वारा इस घोटाले में इतना पेट और मुह सूजा लिया है कि फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा बड़े आश्चर्य का विषय है कि इतने बड़े पैमाने के घोटाले को अंजाम देने वाले अधिशासी अभियंता एवं तथाकथित बिलिंग कम्पनी दोनों अपनी जगह कायम है बस खानापूर्ति करने के लिए घोटाले के नाम पर विगत एक वर्ष से जांच चल रही है अंजाम तक कब पहुचेगी शायद इसकी समय सीमा भी पूर्वांचल के भ्रस्टाचारी ही तय करेंगे बैसे सूत्र बताते हैं कि घोटाले में लिप्त तथाकथित बिलिंग कम्पनी का एक करोड़ रुपये का भुगतान डिस्कॉम स्तर पर रोक लिया गया है जिसे लेकर प्रबन्धन सन्तुष्ट दिखता है पर उस कम्पनी के सेहत पर कोई असर नही दिखता उसे रुके भुगतान पाने की कोई चिंता नही क्योंकि हड़िया विद्युत वितरण खण्ड के घोटाले का खुलना तो एक बानगी है जब सबकुछ के बाद भी वही कम्पनी काम कर रही है तो न जाने प्रयागराज में विभागीय भ्रष्टाचारियो के साथ कई और बड़े गुमनाम घोटाले अपने अंजाम तक पहुच चुके होंगे यह कहना कोई आश्चर्य नहीं होगा खैर हमारी कलम इस तरह के भ्रष्टाचारियो के विरुद्ध चलती रहेगी।
खैर युद्ध अभी शे,ष है