राजनीति

प्रियंका गांधी ने रायबरेली में की चुनावी सभा, कहा- देश में महंगाई चरम पर है और किसान युवा महिलाएं है परेशान

रायबरेली16 मई :कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने रायबरेली में आज एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है और महिलाएं परेशान हैं. उन्हाेंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हमने 10 साल में जो किया, वो काम कांग्रेस 70 साल में नहीं कर पाई. जबकि, सच्चाई यह है कि देश में महंगाई चरम पर है, महिलाएं परेशान हैं. खेती महंगी हो गई, किसान आवारा पशु से परेशान है. देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, युवा परेशान हैं. पुरानी पेंशन नहीं मिलने से सरकारी कर्मचारी भी परेशान हैं. जीवन में तरक्की नहीं हुई, सिर्फ लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं.

प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरी माता जी आपकी सांसद रहीं. आज मेरे भाई आपके प्रत्याशी हैं. आपने खुद देखा है कि बीते 20 वर्षों में यहां कई विकास के काम हुए. हमारा और आपका रिश्ता सिर्फ राजनीतिक नहीं रहा, बल्कि प्रेम-आदर का रहा है. रायबरेली की जनता की राजनीतिक चेतना हमेशा मजबूत रही है, जिसके चलते यहां नेता जनता के प्रति सदैव जवाबदेह रहे. उन्होंने कहा कि लोग गौमाता की बात करते हैं, लेकिन, यहां के गौशालाओं में गाय के लिए चारा-पानी और छप्पर तक नहीं है. गाय धूप में लेटी रहती है, चारा-पानी न होने से उनकी मौत हो जाती है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी आवारा पशु की समस्या थी. हमने सरकार में रहते हुए महिलाओं को गौशालाओं में रोजगार दिया. सरकार ने गोबर खरीदी प्रक्रिया शुरू की, जिससे आवारा पशुओं की समस्या हल हो गई. भाजपा सरकार बड़े लोगों का कर्ज माफ कर देती है, लेकिन, एक गरीब किसान 50 हजार का कर्ज नहीं चुका पाता है, उसे खुदकुशी करनी पड़ती है.

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *