बंदर ले भागा इतने लाख का हार, सराफा बाजार में मची

आगरा29जून आगरा के सराफा बाजार में अजब वाकया हुआ। एक बंदर के पीछे.पीछे लोगों की भीड़। बंदर कभी इस छत पर तो कभी उस छत पर। जहां वो जाए वहीं लोग हाथ में खाने का सामान तो कुछ डंडा लिए भागें। तमाशबीनों की भी भीड़ लग गई। काफी देर तक तो माजरा समझ ही नहीं आया। जब बात पता चली तो लोग भी हैरान रह गए। दरअसल ये बंदर एक महिला के हाथ से डेढ़ लाख रुपये की कीमत का सोने का हार ले भागा था।
आगरा के थोक सराफा बाजार चौबे जी का फाटक में ये घटना शुक्रवार शाम की है। जब बंदर एक महिला के हाथ से करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का सोने का हार छीनकर भाग निकला। करीब साढ़े चार बजे एक महिला चौबेजी के फाटक स्थित दुकान से हार लेकर निकली तभी एक बंदर उनके हाथ से आभूषण का बैग लेकर भाग गया। महिला के शोर मचाने पर दुकानदार एकत्र हो गए। बंदर से हार वापस लेने के प्रयास किए गए। उसे बिस्कुट, केला और फ्रूटी दी गई, लेकिन बंदर एक जगह से दूसरी जगह भागता रहा। सराफा कारोबारियों ने बताया कि करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बंदर ने हार का बैग छोड़ा।
एक सप्ताह पहले कैश का बैग ले गया था बंदर
बाजार में बंदरों का आतंक है आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। सराफा कारोबारी रिंकू बंसल ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले जब वो दुकान पर आए तो अपनी एक्टिवा से सामान निकाल रहे थे। तभी बंदर उनका कैश का बैग उठाकर ले गया। उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद अपना बैग वापस लिया।