बदमाशों ने बंद की पृथ्वीपुर उपकेंद्र की आपूर्ति, ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से मारपीट-तोड़ फोड़
गाजीपुर12सितंबर: शनिवार की रात्रि में लगभग 8:00 से 9:00 के बीच 6,7 बदमाश किस्म के लोग पृथ्वीपुर उपकेंद्र पर आकर लाइट के संबंध में पूछताछ करने लगे तथा ड्यूटी पर तैनात एसएसओ को गाली देने लगे और मौजूद कर्मचारियों को मारना पीटना चालू कर दिए जिसकी सूचना मिलते संबंधित जेई मिथिलेश यादव ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस बुलाया तथा मौके पर पहुंचकर पूछताछ करके पता लगाया तो जो मारपीट किये थे वे लोग पृथ्वीपुर के ही लोग निकले इसके बाद मरदह थाने में पृथ्वीपुर के निवासी शंकर और रामधारी पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया जबकि 5 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया तथा थाने द्वारा आश्वस्त किया गया कि सरकारी कार्य मे बाधा डालने एव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों संग मारपीट करने एव लाग सीट फाड़ने वाले व्यक्तियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी। इस संबंध में अवर अभियंता मिथिलेश यादव ने बताया की यदि अराजक तत्व फैलाने वाले एव सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पृथ्वीपुर के सारे कर्मचारी बिजली बाधित करने पर मजबूर हो जाएंगे।