बरेका महिला कल्याण संगठन सामाजिक कार्यों में दे रहा योगदान, महाप्रबंधक ने की प्रशंसा
वाराणसी18अगस्त:बरेका महिला कल्याण संगठन ने कोविड महामारी के दूसरे लहर के दौरान की गई उत्कृष्टं सेवाओं के लिए महाप्रबंधक अंजली गोयल ने सराहना की है । उल्लेखनीय है कि कोविड महामारी के दौरान बरेका महिला कल्याण संगठन ने बरेका के आस-पास के गांव व कस्बों के निर्धन, अशक्त व्यक्तियों में खाद्य सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर सहित आवश्यक समानों का वितरण किया । इसके अतिरिक्त उक्त संगठन द्वारा लोगों में जन जागरूकता फैलाकर संक्रमण से बचाव व टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया है । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बरेका महिला कल्याण संगठन ने बरेका चिकित्सालय में भर्ती मरिजों में फलों की टोकरी का वितरण एवं उपहार स्वरूप एक आलमारी प्रदान की । महाप्रबंधक अंजली गोयल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में उक्त आलमारी की चाभी प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुजीत मल्लीक को भेंट की ।