बरेका में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया,आतंकवाद और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने का संकल्प

वाराणसी 21 मई :बनारस रेल इंजन कारखाना आतंकवाद विरोधी दिवस सादगी, गंभीरता और संकल्प के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा के विरुद्ध सामूहिक रूप से शपथ दिलाई ।
कार्यक्रम में अधिकारी एवं कर्मचारी प्रशासन भवन स्थित स्वागति हॉल में एकत्रित हुए तत्पश्चात महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह ने उपस्थित प्रमुख विभागाध्यक्षगण, अधिकारियों, कर्मचारी परिषद के सदस्यगण व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। “हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा और सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं और निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम रखने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं।”
अपने संबोधन में महाप्रबंधक ने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य आतंकवाद की विनाशकारी प्रवृत्तियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और एक शांतिपूर्ण, सहिष्णु, एकजुट एवं मानवतावादी समाज को बढ़ावा देना है। उन्होंने यह भी कहा कि यह दिन हमें हमारी सामूहिक जिम्मेदारी की याद दिलाता है कि हम मिलकर ऐसी किसी भी प्रवृत्ति का विरोध करें, जो देश की एकता, अखंडता और शांति को नुकसान पहुँचाए।
इस अवसर पर प्रमुख विभागाध्यक्षगण, विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव एवं सदस्यगण के साथ ही अनेक कर्मचारीगण उपस्थित रहे और उन्होंने आतंकवाद एवं हिंसा के विरोध, शांति एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने का संकल्प दोहराया। बरेका के अन्य कार्यस्थलों पर भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आतंकवाद के विरुद्ध लड़ने की सामूहिक शपथ ली।