बलिया ब्रेकिंग, आपदा में अवसर या लापरवाही बगैर कोविड वैक्सीन लगे सर्टिफिकेट जारी
बलिया28अगस्त:उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ वैश्विक महामारी corona टीकाकरण को लेकर रोज नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है और टीकाकरण के लिए प्रयासरत है लेकिन इस प्रयास में कुछ लोग आपदा में अवसर भी मार रहे हैं
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के कस्बा बासडीह कस्बा निवासी जवाहर प्रसाद मौर्या उम्र लगभग 60 वर्ष है जिन्होंने corona टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन पोस्ट covid लक्षण के कारण अभी तक कोई टीका नहीं लगवाया हैदिनांक 27.08.2021 को उनका बिना टीका लगे ही टीकाकरण का सर्टिफिकेट देवडीह प्राथमिक विद्यालय(27 Aug 2021) Batch 4121MC061 जारी हो गया.तो क्या वास्तविक रूप से टीकाकरण के जो आकड़े जारी किए जा रहे हैं स्वास्थ विभाग के तरफ से वो वास्तव में सही है या स्वास्थ विभाग आपदा में अवसर बना रहा है
ये एक अकेला मामला है या और भी हैं जांच का विषय है. लाभार्थी घर पर है और टीकाकरण बिना टीका लगे ही हो गया. क्या बलिया स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इसको लापरवाही का नाम देंगे या आपदा में अवसर? ये सवाल है. अब जो वास्तविक लाभार्थी है उसको टीका लगाएंगे अथवा इस योजना से बंचित रहेगा और रोज स्वास्थ विभाग के अस्पतालों में टीकाकरण के लिए चक्कर लगाएगा।
जे पी मौर्या संवादाता की रिपोर्ट