बहू बेटी कुटुंब एवं रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन
वाराणसी 15 जून 2021 पटेल भवन नई बस्ती, पांडेपुर में दोपहर 12:00 बजे से कबीरचौरा अस्पताल के ब्लड बैंक के वरिष्ठ डाक्टरों द्वारा 30 यूनिट ब्लड प्रदान किया गया, उक्त अवसर पर बहू बेटी कुटुम्ब की सचिव श्रुति जैन जी द्वारा सभी का स्वागत एवं पीअभिनंदन किया गया, रोटरी क्लब वाराणसी गंगा के अध्यक्ष ने ब्लड रोटेरियन अनिल चंद जैन ने ब्लड देने की महत्ता पर विस्तृत से प्रकाश डाला, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आदित्य अग्रवाल, प्रबंध निदेशक करौली डायग्नोस्टिक सेंटर ने कहा कि ब्लड देकर हम लोग बहुत पुनीत काम कर रहे हैं, इससे लोगों की जान बचाई जा सकती है, आज यह काम रोटरी क्लब एवं बेटी कुटुंब जो कर रही है वह बहुत ही अतुलनीय है हम सभी इसकी प्रशंसा करते हैं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर दीपक अग्रवाल जी ने कि रक्तदान करने से बड़ा कोई भी बड़ा कार्य नहीं है यह कार्य रोटरी क्लब निरंतर करता चला आ रहा है, जब भी ब्लड की आवश्यकता ब्लड बैंक में हुई है, हमारे क्लब द्वारा लगातार रक्तदान शिविर लगाया गया है, एवं जरूरतमंदों को समय-समय पर सदस्य जाकर ब्लड देते रहते हैं, आज उसी कड़ी में हम यहां पर ब्लड डोनेशन कर रहे हैं, आगे भी यह कार्य हम करते रहेंगे। ब्लड डोनेशन का कार्य ब्लड कमांडो सौरभ मौर्या एवं देवांश सोनकर जी के नेतृत्व में किया गया, रोटेरियन अरविंद जैन, धर्मेंद्र गोयल, विमल साह, विशाल जैन,अरुण वर्मा जी अध्यक्ष, श्वेता अग्रवाल, संयुक्त सचिव, केशव गुप्ता, उपाध्यक्ष, प्रभाकर सेठ, महासचिव, संजय गुप्ता मीडिया प्रभारी, सोनू गुप्ता, सचिव आदि ने संयोजन का कार्यभार संभाला। ब्लड देने वाले सभी रक्तदाताओं को रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा बिस्कुट के गिफ्ट पैकेट प्रदान किए गये।
सभी रक्तदाताओ को एवं संयोजन में सहयोग करने वाले रोटरी क्लब वाराणसी गंगा एवं बहू बेटी कुटुंब के सदस्यों को विशाल जैन जी द्वारा धन्यवाद प्रदान किया गया।