बहू बेटी कुटुंब फाउंडेशन, रोटरी क्लब वाराणसी गंगा एवं लायंस क्लब वाराणसी गंगा द्वारा सावन में सावन मेले का आयोजन
वाराणसी14अगस्त: जैन FCमंदिर के AC सभागार में प्रातः 10:00 बजे से 8:00 बजे तक के लिए किया गया। सावन मेले में विभिन्न प्रकार के स्टॉल रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी के पवित्र हिंदू पर्व को देखते हुए तरह-तरह के लगाए गए, कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नम्रता चौरसिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा एवं हरे कृष्ण ज्वेलर्स के अधिष्ठाता संतोष जी अग्रवाल द्वारा विधिवत किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने तरह तरह के परिधान में उपस्थित होकर अपने अपने स्टॉल पर कार्यक्रम की गरिमा को चार चांद लगा दिया, कार्यक्रम के आयोजक लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर दीपक अग्रवाल रहे, उक्त अवसर पर दीपक अग्रवाल जी ने संबोधित करते हुए कहा कि करोना काल में महिलाएं घर पर ही रहने के कारण काफी निराश थी, उसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए आज सावन मेले का आयोजन किया गया है। बहू बेटी कुटुम्ब की श्रुति जैन, सेक्रेटरी द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया, और ट्रेजरर पूनम अग्रवाल एवं अध्यक्ष, श्वेता अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया, उक्त अवसर पर रोटरी क्लब वाराणसी गंगा के अध्यक्ष अरविंद जैन, सचिव पीयूष साह, कोषाध्यक्ष संजय जायसवाल जी एवं लायंस क्लब वाराणसी गंगा के अध्यक्ष चंद्रकांत सिंह, सचिव रमेश गुप्ता कोषाध्यक्ष अमान जी, बहू बेटी कुटुम के अरुण कुमार जी अध्यक्ष एवं केशव गुप्ता जी उपाध्यक्ष सपरिवार उपस्थित रहकर कार्यक्रम में अपना विशेष योगदान प्रदान किया। जिनके स्टॉल बहुत ही अच्छी प्रकार से और ढंग से सजाए गए थे,एवं उन्हें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया ।
उक्त अवसर पर खाने-पीने एवं खेलकूद के भी आकर्षक स्टाल लगाए गए। सभी आयोजकों को दुपट्टा अंगवस्त्रम द्वारा एवं स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया । सावन मेले में 30 से ज्यादा स्टॉल लगे थे एवं एक-एक कर कोविड-19 के नियमानुसार 100 लोगों की एंट्री एक बार में दी गई, इस तरह टोटल 1,000 से ज्यादा लोगों ने स्टाल पर अपनी खरीदारी आदि की, अंत में धन्यवाद प्रकाश विशाल जैन जी द्वारा प्रदान किया गया।