पूर्वांचल
बाढ़ प्रभावित गांवों का मंत्री अनिल राजभर ने नाव से किया सघन दौरा, राहत कार्य तेज

वाराणसी13अगस्त: उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित गांव शिवदशां, लूठां, सरसौल, मिश्रपुरा, छितौनी, कुकुढहां आदि कई गांवों में सघन दौरा कर बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों से नाव से जाकर यहां राहत शिविरों में सरकार द्वारा बांटे जा रहे सामाग्री के बारे में जानकारी ली। वहां पीड़ितो को बताया कि आपदा में प्रदेश की सरकार पूरी ताकत से आप लोगों के साथ खड़ी है।
राजस्व टीम गांव-गांव बाढ़ की क्षति का आकलन कर रही है। सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए हर मदद कर रही है। ग्रामीणों से प्रशासन की मदद करने की अपील भी की। मौके पर इन गांवों में राजस्व विभाग की मौजूदगी में राहत सामग्री बांटी।
मंत्री के साथ पवन चौबे, जितेंद्र सिंह, कमलेश मौर्य, अशोक प्रजापति, धर्मेन्द्र आदि कई प्रमुख लोग शामिल रहे।