बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को जान से मारने की धमकी देने वाले एक युवक किया गिरफ्तार
लखनऊ28सितंबर:उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को एक मुस्लिम युवक ने सांसद को फोन पर सऊदी से जान से मारने की धमकी व अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. आरोपी युवक उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है. सांसद को जान से मारने की धमकी की बात सामने आने पर हड़कंप मच गया है. मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. अभी तक पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
हिरासत में लिए गए युवक का नाम सईद अहमद है, जो सफीपुर क्षेत्र का ही रहने वाला है. सीओ सफीपुर डॉ. बीनू सिंह ने बताया कि सईद व उसके बेटे सगीर समेत 4 के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सांसद को धमकी दिए जाने के मामले से आरोपियों का क्या संबंध हो सकता है? इस पर पूछताछ की जा रही है. एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. रिमांड में लेने की प्रक्रिया भी की जा रही है.
बता दें सांसद को धमकी मिलने की खबर से उन्नाव जिला प्रशासन व पुलिस विभाग में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सफीपुर के मोहल्ला पीरजादगान निवासी मौलाना हसनैन ने सांसद प्रतिनिधि के रूप में सफीपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. उन्होंने बताया कि सांसद साक्षी महाराज से फोन पर कुछ लोगों ने मोबाइल पर अभद्र भाषा में बात करके जान से मारने की धमकी दी. जानकारी करने पर पता चला कि किलाबाजार मोहल्ला निवासी सईद के पुत्र सगीर, जहीर, फरीद पूर्व में एनआरसी (नेशनल रजिस्टर आफ सिटीजन) के मुद्दे पर भी काफी सक्रिय रहे हैं.