एक झलक

बूढ़े से जवान बन जाओ,कानपुर में थेरेपी से बंटी-बबली ने मचाई लूट,35 करोड़ समेटकर हुए फुर्र

वाराणसी /कानपुर 4 अक्टूबर: आपने अक्सर फिल्मों में कई बार ऐसा देखा होगा कि किसी मशीन में कोई बूढ़ा इंसान जाता है और बाहर आकार वो जवान हो जाता है।बरहाल ये महज फिल्मों में ही संभव होता है।इसका रियल लाइफ में नहीं है,लेकिन इसी कॉन्सेप्ट को लेकर कानपुर में बंटी और बबली (एक दंपत्ति)ने शहर के हजारों लोगों को ठगी का शिकार बनाया और बूढ़े से जवान करने के नाम पर करीब 35 करोड़ रुपये ठगकर फरार हो गए।शहर के बड़े-बड़े नामचीन चेहरे इस ठगी के शिकार हुए हैं।राजनेता से लेकर अधिकारी तक इस गैंग के झांसे में आ गए।अब पीड़ित अपने पैसे वापस लेने के लिए पुलिस की चौखट पर पहुंचे हैं। कानपुर पुलिस ने फ्राड करने वाले इस दंपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है।इन्हें पकड़ने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रही है।

कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र में एक थेरेपी सेंटर खोला गया,जिसमें बुजुर्गों को जवान करने की थेरेपी दी जाती थी। लोगों के बीच इस बात का प्रचार भी किया गया कि इजरायल से इस मशीन को मंगाया गया है,जो 60 साल के बुजुर्ग को 25 साल के नौजवान में तब्दील कर दिया जाएगा।रिवाइवल वर्ल्ड नाम से एक सेंटर खोला गया,जिसमें बुजुर्गों को जवान करने की थेरेपी की बात सामने आई। किदवई नगर में किराए पर रहने वाले पति-पत्नी जो इस ठगी के मुख्य सरगना थे।बहुत से लोगों को इस बात का झांसा दिया कि खराब और दूषित हवा के चलते लोग जल्दी बुजुर्ग हो रहे हैं।ऑक्सीजन थेरेपी से उन्हें कुछ महीनों में जवान कर दिया जाता है।

ठग पति-पत्नी ने 6 हजार रुपये में एक राउंड थेरेपी के चार्ज बताकर लोगों को जोड़ना शुरू किया।एक चेन सिस्टम बनाया, जिसमें और लोगों को जोड़ने पर फ्री में ट्रीटमेंट दिए जाने की स्कीम भी दी।इसमें शहर के बड़े-बड़े लोग फंस गए।अब ये ठग करोड़ों रुपये लेकर रफू-चक्कर हो गए।इनके गिरोह ने बहुत से लोगों से पैसे लेकर यूं ही फर्जी तरीके से सेंटर में थेरपी भी दी थी, लेकिन जवान होने में वक्त लगने और समय से थेरपी होने की बात कहते रहे। ये सभी लोग ठग दंपत्ति के जाल में फंसते रहे और ये ठग लोग एक मोटी रकम लेकर फरार हो गए। आशंका जताई जा रही है कि ये विदेश भाग गए हैं।

शिकायतकर्ता रेनू सिंह चंदेल ने बताया कि उन्हें रश्मि दुबे और राजीव नाम के दो लोगों ने संपर्क किया था और ऑक्सीजन थेरेपी के बारे में बताया था। इसके बाद रेनू सिंह ने भी बहुत से लोगों को इन ठग दंपति से जोड़ा था और बहुत से लोगों ने खुद को जवान करने के लिए इन्हें मेरे माध्यम से पैसे भी दिए थे। रेनू सिंह ने पुलिस में दिए शिकायत पत्र में उनके द्वारा चेक से दिए 1075000 रुपये की ठगी होने की शिकायत की है और सैकड़ों लोगों से करीब 35 करोड़ रुपये ठगी करने की भी शिकायत की है।

रेनू सिंह ने बताया कि आरोपियों ने मशीन को इजरायल से 25 करोड़ रुपये में खरीदने की बात कही। दो स्कीमों में 6 लाख और 90 हजार रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया। इसके साथ ही स्कीम से लोगों को जोड़ने पर रिवॉर्ड और 50 आईडी एक साथ जोड़ने वालों को गिफ्ट हैंपर देने की बात कही गई। इस पर उन्होंने 150 आईडी के लिए 9 लाख रुपये और व्यापार को बढ़ाने के लिए खुद के लाखों रुपये निवेश किए।

रेनू सिंह के मुताबिक इस दौरान आरोपियों ने लोगों से करीब 35 करोड़ रुपये ले लिए,लेकिन न तो उन्हें ऑक्सीजन बार दिया गया और न ही एच वॉट (हाईपर बैरोक ऑक्सीजन थेरपी) की सुविधा दी गई। जानकारी मिली है कि आरोपियों ने नकली प्लांट तैयार किया है और वे करोड़ों की धोखाधड़ी कर विदेश भागने की फिराक में हैं। रेनू ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की,जिसके बाद कमिश्नर के आदेश पर किदवई नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *