अपना देश
ब्रेकिंग,कांग्रेस नेता के घर ED टीम की दबिश
बेंगलुरु5अगस्त: कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रोशन बेग के आवास पर आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आइ मॉनीटरिंग एडवाइजरी स्कैम मामले में छापेमारी की। बता दें कि आइएमए घोटाला में पूर्व विधायक रोशन बेग को सीबीआइ (CBI) ने 23 नवंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था।