विदेश
ब्रेकिंग,दो जहाजो की आमने सामने टक्कर
टोक्यो 12सितंबर:जापान के दक्षिण-पश्चिमी नागासाकी प्रान्त में ससेबो तट के पास एक मालवाहक जहाज और छोटे जहाज की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक अभी लापता हैं।तटरक्षक के अनुसार यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार तड़के तीन बजकर39मिनट पर हुई।
मालवाहक जहाज से टकराने के कारण छोटा जहाज समुद्र में पलट गया।
दुर्घटना स्थान पर पहुचे बचाव दल को मौके से एक व्यक्ति का शव मिला,जिसकी मौत की पुष्टि मेडिकल स्टाप ने की।इसके अलावा माना जा रहा है कि12वर्षीय किशोर सहित दो अन्य लोग छोटे जहाज में सवार थे।वहां से गुजरने वाले एक जहाज ने दूसरे व्यक्ति को बचा लिया जबकि तीसरा व्यक्ति अभी भी लापता है।