पूर्वांचल
ब्रेकिंग,पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के M D का लगातार बिजलीघरो का दौरा जारी

वाराणसी26जुलाई2021:विधुत विभाग द्वरा सरकार की मनसा के अनुरूप विधुत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने एवं बिजलीघरो की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का त्वरित निवारण करने के दिशा में पूर्वांचल के प्रबंधनिदेशक ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद से लगातार दौरे का क्रम जारी है आज देर रात प्रबंधनिदेशक विद्या भूषण ने काशी विद्यापीठ33केवी का औचक निरीक्षण किया ।