पूर्वांचल
ब्रेकिंग,पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के प्रबंधनिदेशक विद्या भूषण का औचक निरीक्षण अभियान जारी
वाराणसी3जून प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विधुत विभाग के प्रबंधनिदेशक द्वरा लगातार बिजलीघरो से होने वाली विधुत आपूर्ति पर कड़ी निगरानी रखते हुए आज रात्रि लगभग11बजे मात्र10 दिन के अंतराल पर दोबारा33kv नरिया बिजली घर का पुनः औचक निरीक्षण किया गया इस उपकेंद्र के निरीक्षण के दौरान सभी आउटगोइंग फीडर चलते पाए गए बिजलीघर पर तैनात मातहतो को आवश्यक निर्देश देते आदेश दिया कि उपकेन्द्र की टेस्टिंग कराकर टेस्ट रिपोर्ट5अगस्त को कार्यालय मे प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करे।