ब्रेकिंग प्रयागराज,रेप के आरोपी बीएसपी सांसद अतुल राय को बड़ा झटका
2सितम्बर2021
प्रयागराज की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने अतुल राय की अर्ज़ी की खारिज,
छात्रा के यौन उत्पीड़न मामले में अग्रिम विवेचना कराए जाने की मांग में दाखिल की गई थी अर्जी,
7 सितंबर को अतुल राय के कोर्ट में दर्ज होंगे बयान,
कोर्ट ने एसएसपी को पुलिस सुरक्षा में नैनी सेंट्रल जेल से पेश करने का दिया आदेश,
शिकायतकर्ता छात्रा की इलाज के दौरान हो चुकी है मौत,
अब तक हुई जांच को लेकर सांसद अतुल राय की ओर से उठाए गए थे सवाल,
पूर्वांचल के मऊ जिले की घोसी सीट से बसपा सांसद हैं अतुल राय,
नैनी सेंट्रल जेल में बंद है बसपा सांसद अतुल राय,
अतुल राय के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में दर्ज है रेप का मुकदमा,
एफआईआर के मुताबिक सात मार्च 2018 को अपने पत्नी से मिलाने के बहाने फ्लैट में बुलाकर रेप किया,
पीड़िता का वीडियो बना लिया था और वायरल कर देने की धमकी का था आरोप,
पीड़िता ने ब्लैक मेल कर लगातार शोषण का भी लगाया था आरोप,
डीजीसी क्रिमिनल गुलाब चंद्र अग्रहरि ने दी जानकारी।