पूर्वांचल
ब्रेकिंग :विंध्याचल में मंदिर को ले कर मुख्यमंत्री योगी की बड़ी सौगात श्री विंध्य धाम विकास परिषद के गठन को मंज़ूरी
वाराणसी25जून2021:उ प्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस विकास परिषद के अध्यक्ष होंगे
योगी आदित्यनाथ सरकार ने आध्यात्मिक पर्यटन के लिहाज से आज बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट की ओर से श्री चित्रकूट धाम विकास परिषद और श्री विंध्य धाम विकास परिषद के गठन को मंज़ूरी दे दी गई है।
कैबिनेट की ओर से परिषद के गठन की मंजूरी दिए जाने के बाद इन क्षेत्रों में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी साथ ही जिले में विकास कार्यों को भी रफ़्तार मिलेगी. *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस विकास परिषद के अध्यक्ष होंगे.
जबकि पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी विकास परिषद के उपाध्यक्ष होंगे. इन दोनों विकास परिषद में एक कार्यपालक उपाध्यक्ष भी होगा जिसका मनोनयन सरकार की तरफ़ से होगा. ठीक उसी तरह एक कार्यपालक अधिकारी भी जो सचिव स्तर का होगा और उसकी तैनाती भी मुख्यमंत्री के स्तर पर की जाएगी।