पूर्वांचल
ब्रेकिंग:U P P C L में एक बार फिर घटिया मीटर सप्लाई के लिए दागी कम्पनी को टेण्डर देने का खेल शुरू
वाराणसी 28 सितंबर :पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में एक और बड़े घोटाले की तैयारी शुरू होती नजर आ रही है विभाग में विद्युत मीटरों की किल्लत के चलते डिस्कॉम स्तर पर मीटरों की खरीद के लिए एक टेण्डर निकाला गया जिसमें UPPCL की दागी कम्पनी मार्डन ट्रांसफार्मर गाजियाबाद ने भी भाग लिया है आश्चर्य है कि जो कम्पनी दक्षिणांचल, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगमो में पूरी तरह से फेल हो चुकी हो उसे पूर्वांचल में प्रतिभागी कैसे और किसने कराया सूत्र बताते हैं कि इस भ्रष्टाचार को अंजाम तक पहुचाने की दिशा में आज पूर्वांचल में इस कम्पनी के मीटर टेस्टिंग और सिलिग का काम बड़े गुपचुप तरीके से किया जा रहा है उसके बाद इस मीटर को CPRI को भेजने की तैयारी जोरों पर है।