राजनीति

भाजपा प्रदेश मे दशहत का माहौल बना रही-सतीश मिश्रा

बरेली4अगस्त2021:शहर के पीलीभीत रोड स्तिथ बारात घर मे आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश मिश्रा ने कहा कि भाजपा प्रदेश में दहशत का माहौल बना रही है। ब्राह्मणों का उत्पीड़न हो रहा है। देश और प्रदेश में दंगे होते नहीं वोट पाने के लिए कराए जाते हैं। बसपा सरकार में कोई दंगा नहीं, महिलाओं की सुरक्षा प्रथमिकता ओर थी। भाजपा को भगवान श्रीराम के धर्म का ठेकेदार बताया। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि मायावती के कार्यकाल में ब्राह्मणों को अच्छा स्थान दिया गया। उन्होंने समाज के प्रति बसपा सरकारमे किये गए कार्यों को बताया। बसपा के पक्ष में ब्राह्मण समाज को साधने का प्रयास किया। बोले, अयोध्या में साल भर में नहीं हुआ कुछ भी विकास, रामलला को तो खाली वोट की वस्तु बना कर रखना चाहती है भाजपा, बोले अब इनकी ठेकेदारी खत्म करने का समय आ गया है और यह काम ब्राह्मण समाज ही कर सकता है। इसलिए जात-पात व धर्म के नाम पर बंटवारा बंद कीजिए। बसपा के साथ खड़े होकर सर्व समाज को लेकर चलने का काम करें। सतीश मिश्रा ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में समाज के कई लोगों की हत्या हुई है। इसमे खासकर दलितों एवं ब्राह्मणों पर अत्याचार हुआ। मुठभेड़ के नाम पर हत्याएं कराई गई। यदि अब भाजपा के उत्पीड़न से उब चुके हो तो फिर एकजुट होकर उत्तर प्रदेश में कानून का राज लाने के लिए बसपा को सत्ता में लाएं ओर बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाएं। भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए बोले, प्रदेश में हर 2 घंटे में हो रहा एक युवती से दुराचार। महंगाई और बेरोजगारी पर भी सरकार को घेरा। केंद्र की सरकार ने रेल, इंश्योरेंस कंपनी, बिजली, हवाई जहाज बेच दिए और अब किसान की भूमि भी उद्योगपतियों को देना चाहती है। इसलिये भारतीय जनता पार्टी अत्याचार से मुक्ति के लिए दलित, ब्राह्मण और युवा एकजुट हो 2022 में बसपा को सत्ता के शिखर पर पहुंचाए।।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *