भारतीय मजदूर संघ ने बढती हुई महंगाई के विरोध मे अपनी सरकार के विरुद्ध खोला मोर्चा जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
वाराणसी9सितंबर:भारतीय मजदूर संघ केंद्र के आह्वान पर बढती हुई मंहगाई के विरोध में भारतीय मजदूर संघ वाराणसी के नेतृत्व मे जिले के संबद्ध समस्त यूनियनों के कार्यकर्ताओ ने जिसमे रेल,बीएलडब्ल्यू,विधयुत, प्रतिरक्षा, बैंक, बीमा, भेल ,इंजीन्यरिंग,सीमेंट, शुगर,बेकरी,होटल,पोस्टल, परिवहन,आँगनबाड़ी,प्रिंटिंग, जल-कल,भारतीय रेल डाक एवं अनेक क्षेत्रों में कार्यरत कार्यकर्ताओ ने माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन जिसमे प्रमुख रूप से उत्पादन कर्ता द्वारा प्रत्येक वस्तु के लागत की घोषणा को अनिवार्य करने का कानून बनाकर से लागू करना, आवश्यक वस्तु एवं पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी पर नियंत्रण रखना एवं इन्हें जीएसटी के दायरे में लाना, गैर वाजिब लाभ को रोकना और इस तरह के मामले में दोषी व्यक्तियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कारवाई करना, किसानों को पर्स में भुगतान द्वारा खाद्य पदार्थ के उत्पादन में बढ़ोतरी हेतु कदम उठाना, लंबी अवधि के लिए खाद्य पदार्थों के मूल्यों पर नियंत्रण , सार्वजनिक क्षेत्रों एवं निजी क्षेत्रों के श्रमिकों कर्मचारियों के वेतन बढ़ाकर महंगाई की क्षति पूर्ति हेतु कदम उठाना,विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों की निजीकरण /निगमीकरण, पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने , श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी नीतियों के परिवर्तन के विरोध में ,अप्रेंटिस प्रशिक्षुओ की सरकारी उपक्रमों में समायोजन जैसे माँगो को लेकर माननीय प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा ।
आज के इस कार्यक्रम को श्री एमपी सिंह जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ,डा. दूधनाथ प्रदेश उपाध्यक्ष ने संबोधित किया। जिला महामंत्री श्री राकेश पाण्डेय ने सरकार को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते हुए यदि सरकार ने बढती हुई महंगाई के खिलाफ उपर्युक्त मांगे नही मानी तो अब सरकार के खिलाफ रण होगा । कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से श्री जमुना पाल,राजेश सिंह ,गोपाल गिरी,ए.पी.शुक्ला,कृष्णमोहनतिवारी,रणजीतपाण्डेय,नवीनसिन्हा,आर.बी.त्रिपाठी,गोपाल गिरि,राहु ल पाण्डेय,राजेन्द्र सिंह,राकेश जी,के.सी.पाण्डेय,श्याम मोहन तिवारी,प्रमोद दूबे,अरविन्द जी,अश्वनी यादव,सतीश पाठक,सुरेश सिन्हा,मंजीत सिंह, गोविन्दयादव,सुरेश यादव,मनोज जायसवाल,अखिलेश,महेंद्र मौर्य आदि कार्यकर्ता शामिल रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.दूधनाथ प्रदेश उपाध्यक्ष ने एवं संचालन जिला महामंत्री श्री राकेश पाण्डेय ने किया ।
धन्यवाद ज्ञापन श्री ए पी शुक्ला ने किया ।