भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान का मनाया गया 34 वां स्थापना दिवस

वाराणसी 28 सितंबर :भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान शाहंशाहपुर में शनिवार को 34 वाँ स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नई दिल्ली स्थित कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल के सदस्य एवं प्रसिद्ध सब्जी वैज्ञानिक डॉ मेजर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डॉ ऊधम सिंह गौतम, उप महानिदेशक (प्रसार विज्ञान) आईसीएआर नई दिल्ली, डॉ एस वी एस राजू निदेशक कृषि विज्ञान संस्थान बी एच यू वाराणसी, डॉ पी के राय निदेशक सरसों अनुसंधान निदेशालय भरतपुर राजस्थान ने पौधारोपण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।इसके उपरांत संस्थान के विभिन्न विभागों में नवीनीकृत प्रयोगशालाओं एवं समिति कक्ष का भी उद्घाटन किया गया।संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ नागेंद्र राय ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।उन्होंने अपने स्वागत संबोधन में संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवं आधुनिक सब्जी उत्पादन के माध्यम से किसानों के जीवन में खुशहाली लाने की दिशा में किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दिया।