भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में प्रोफेसर तुषार कान्ति बेहेरा ने संभाला निदेशक का कार्यभार
रोहनिया1जून:
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नर्द दिल्ली के अधीनस्थ वाराणसी स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान में प्रोफेसर तुषार कान्ति बेहेरा ने निदेशक के पद पर कार्यभार संभाला। प्रोo बेहेरा इसके पहले दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के सब्जी विज्ञान संभाग में प्रधान वैज्ञानिक पद पर रहे। इसके अलावा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान-झारखण्ड, हजारीबाग में नोडल अधिकारी के पद पर भी कार्य किए। राष्ट्रीय तथा अर्न्तराष्ट्रीय विभिन्न शोध पत्रिकाओं में उनके 125 से अधिक अनुसंधान पत्र प्रकाशित हो चुके है। इसके अलावा इन्होने 20 प्रजातियाँ संकर/किस्म विभिन्न कद्दूवर्गीय सब्जियों में विकसित की है। जिससे देश के बहुत से किसान लाभान्वित हो रहे है।
प्रोफेसर बेहेरा राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी के फेलों है। इसके अलावा प्रोफेसर बेहेरा को अच्छे शोध के लिए हरीकृष्णा शास्त्री मेमोरियल, डा0 विश्वजीत चौधरी, डा0 कृति सिंह गोल्ड मेडल, हुकर आदि पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है एवं उत्कृष्ट अध्यापन के लिए बेस्ट टीचर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
प्रोफेसर बेहेरा ने बातचीत में बताया कि इस संस्थान द्वारा विकसित प्रजातियाँ एवं उत्पादन तकनीकी को देश के किसानों द्वारा बहुतायत में अपनाया जा रहा है। आगे भी आधुनिक तकनीक जैसे- जीनोमिक, क्रिस्परकैश9, मालीकुलर मार्कर आदि का प्रयोग करते हुए गुणवत्तायुक्त एवं रोगों से प्रतिरोधी प्रजातियों को विकसित करना प्राथमिकता होगी। इसके अलावा बदलते मौसम के परिवेश में सब्जी की पैदावार बढ़ाना, साल भर सब्जी की उपलब्धता, तुड़ाई उपरान्त उचित प्रबंधन, संरक्षित खेती, निर्यात हेतु सब्जियों का विकास, कार्बनिक खेती तथा अधिक तापमान एवं कम पानी में सब्जियों का उत्पादन एवं इन तकनीकों को किसानों तक पहुँचाने को अपनी मुख्य प्राथमिकता बताया।