भारत की आज़ादी के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित “आज़ादी का अमृत महोत्सव” की शृंखला में आज Fit India Freedom Run का आयोजन

वाराणसी2अक्टूबर:बरेका खेल कूद संघ द्वारा आयोजित दौड़ को संघ अध्यक्ष एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया I स्वयं आगे दौड़ते हुए भारत माता की जय वन्दे मातरम का किया उद्घोष जिससे अन्य धावकों का उत्सा्हवर्धन हुआ एवं Fit India Freedom Run को मिला गति ।
दौड़ में शामिल बरेका के खेल कूद संघ के महासचिव सहित विभिन्न खेलो के प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने देश के सम्मान में नारा लगाते हुए “फिट इंडिया फ्रीडम रन” में को पूरा किया ।
भारत की आज़ादी के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित “आज़ादी का अमृत महोत्सव” की शृंखला मे दिनांक 2 अक्तूबर को Fit India Freedom Run का आयोजन किया गया । बरेका खेल कूद संघ द्वारा आयोजित दौड़ को प्रातः काल 6;15 बजे संघ अध्यक्ष एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह ने संघ महासचिव एवं मुखी सामग्री प्रबंधक मनोज कुमार एवं खेल अधिकारी अर्जुन अवार्डी बहादुर प्रसाद की उपस्थिति मे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । फिट इंडिया फ्रीडम रन बरेका बास्केटबॉल ग्राउंड से प्रारंभ होकर भुल्लनपुर, इंटर कॉलेज चौराहा, सूर्य सरोवर होते हुए कुंदन के पास समाप्त हुआ, जिसमें काफी संख्या में संबंधित खेल प्रमुख , विभिन्न खेल के प्रशिक्षको एवं खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिन्होंने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ देश की आजादी के लिए अपने प्राण की आहूति देने वाले वीर जवानों के सम्मान में नारा लगाते हुए उत्साहपूर्ण माहौल में “फिट इंडिया फ्रीडम रन” को दौड़ लगाते हुये सफल बनाया। उल्लेरखनीय है कि बरेका खेल कूद संघ अध्यक्ष एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह ने धावकों का उत्सा्हवर्धन किया एवं स्वस्थ निरोगी जीवन जीने के लिए फिट इंडिया फ्रीडम रन की महत्ता को बताया । खिलाड़ियों द्वारा ट्रैक सूट यूनीफ़ोर्म एक जैसा पहन कर संपूर्ण दौड़ को पूरा किया गया जो बेहद ही आकर्षक था I दौड़ मे महिला खिलाड़ियों की सहभागिता से चार चाँद लग गए I