भारत की आज़ादी के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत बरेका में आज Fit India Freedom Run का आयोजन
वाराणसी08सितंबर:बरेका के यांत्रिक विभाग द्वारा आयोजित दौर को प्रमुख मुख्यक यांत्रिक इंजीनियर श्री अमिताभ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं खुद आगे-आगे दौड़ते हुए स्वतंत्रता सेनानियों की याद में नारा भी लगाया, जिससे अन्य धावकों का उत्साहवर्धन हुआ एवं Fit India Freedom Run को बल भी मिला ।
• दौड़ में शामिल व्यक्तियों ने देश के सम्मान में नारा लगाते हुए “फिट इंडिया फ्रीडम रन” को सफल बनाया।
भारत की आज़ादी के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत बरेका में आज Fit India Freedom Run का आयोजन किया गया । बरेका के यांत्रिक विभाग द्वारा आयोजित दौर को प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अमिताभ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उक्तक दौड़ बरेका सेन्ट्रiल मार्केट तिराहा स्थित कुंदन के समीप से प्रारंभ होकर भुल्लानपुर, इंटर कॉलेज चौराहा, सूर्य सरोवर होते हुए पुन: कुंदन के पास समाप्त हुआ । जिसमें यांत्रिक विभाग बरेका के काफी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण की आहूति देने वाले वीर जवानों के सम्मान में नारा लगाते हुए उत्सा्हपूर्ण माहौल में “फिट इंडिया फ्रीडम रन” को सफल बनाया । उल्लेखनीय है कि प्रमुख मख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री अमिताभ ने खुद सबसे आगे-आगे दौड़ लगाया एवं स्ववतंत्रता सेनानियों की याद में नारा भी लगाया, जिससे अन्य धावकों का उत्साहवर्धन हुआ एवं Fit India Freedom Run को बल भी मिला ।
इस अवसर पर मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/एस.ई. श्री सुनील कुमार, उप मुख्या यांत्रिक इंजीनियर/प्लान्ट श्री एस.के.सिंह, उप मुख्यं यांत्रिक इंजीनियर/टी&एम श्री सम्मी नैय्यर, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/स्पेयर श्री के.एस.त्यागी, उप मुख्यं संरक्षा अधिकारी श्री यू.एस.श्रीवास्तव, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/इंजन श्री जितेंद्र अग्रवाल, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर/ब्लॉक श्री बी.एल.नाग, कार्य प्रबंधक श्री बी.पी.गुप्ता्, श्री ए.के.सिंह, श्री एस.के.आर्या, श्री मुन्ना राम, श्री प्रदीप कुमार, जन सम्पर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार सहित काफी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी ने भाग लिया ।