मंत्रियों के इस्तीफे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान
नई-दिल्ली28सितंबर: सिद्धू के समर्थन में हो रहे इस्तीफे को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ड्रामा करार दिया है. सिद्धू किसी दूसरे पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के हालात पर पूरी नजर है. जल्द बड़ा फैसला लूंगा. वही पंजाब सरकार में इस्तीफे की झड़ी लग गई है. नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के बाद परगट सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. परगट सिंह पंजाब खेल शिक्षा युवा मामलों के मंत्री थे. बताया जा रहा है कि पटियाला में सिद्धू के घर बैठक चल रही है. इस बैठक में परगट भी शामिल होने वाले हैं. फिलहाल रजिया सुल्ताना सहित उनके गुट के नेताओं के बीच मंथन जारी है.
पंजाब कांग्रेस के महासचिव योगिंदर ढींगरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा है. इधर, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के समर्थन में हो रहे इस्तीफे को ड्रामा बताया है. कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रजिया सुल्तान पूर्व IPS अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी हैं. मोहम्मद मुस्तफा सिद्धू के सलाहकार हैं. इस्तीफे के बाद रजिया सुल्ताना ने सोनिया और राहुल गांधी का आभार जताया है.