पूर्वांचल
मंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्र यज्ञ कर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु की बाबा से कामना की
वाराणसी17सितंबर: भारत के सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य व प्रोटोकॉल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में रूद्र यज्ञ कर उनके दीर्घायु के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की।
इस अवसर पर मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने बाबा विश्वनाथ का विधिवत षोडशोपचार पूजन एवं रुद्राभिषेक किया। मंदिर के 21 ब्राह्मणों ने पूजन संपन्न कराया एवं बाबा विश्वनाथ से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की बाबा से प्रार्थना की। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, नवीन कपूर सहित मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।