ताज़ातरीन
मध्यांचल विधुत वितरण निगम के प्रबंधनिदेशक सूर्यपाल गंगवार का खरसतिया बिजलीघर का औचक निरीक्षण
लखनऊ23अगस्त:प्रबन्ध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, लखनऊ सूर्यपाल गंगवार द्वारा विद्युत वितरण खंड हैदरगढ़ के अंतर्गत 33/11 केवी0 विद्युत उपकेन्द्र खरसतिया का निरीक्षण किया गया व खरसतिया बिजली घर के मीटर रीडरों से वार्ता की गई एवं उन्हें गुणवत्तापूर्ण बिलिंग हेतु निर्देशित किया गया एवं उपभोक्ता इंडेक्सिंग हेतु मीटर रीडर द्वारा बनाये गए अभिलेखों की जांच की गई। उसके उपरांत प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा 33/11 केवी0 विद्युत उपकेंद्र हैदरगढ़ ग्रामीण का निरीक्षण किया गया एवं विद्युत मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अगले 5 वर्षों में बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु Revamp Distribution Sector Scheme के बारे में चर्चा की गई तथा रोस्टर के अनुसार सतत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देश जारी किए गए।