मनोज तिवारी के भजनों पर झूम उठे काशीवासी
नवरात्रि महोत्सव की छठवीं सन्ध्या पर लोक गायक मनोज तिवारी की प्रस्तुति
वाराणसी12अक्टूबर:पर्यटन विभाग,आश्रय सेवा संस्थान व सुबह ए बनारस के संयुक्त तत्वावधान में 12 अक्टूबर को नवरात्रि महोत्सब की छठी संध्या में प्रथम कार्यक्रम काशी के युवा कलाकार श्री अतुल शंकर का बांसुरी का हुआ ।आपके साथ तबला संगति रही पं ललित कुमार की । अतुल जी ने वादन का आरंभ किया राग यमन में आलाप के साथ तीनताल में निबद्ध गत से एवं समापन धुन से किया । दूसरा कार्यक्रम डॉ विजय कपूर जी के गायन का साकार हुआ आपके साथ तबला संगति रही पं बलराम मिश्र की एवं साइड रिदम पर साथ दिया श्री धीरेंद्र कुमार ने एवं बांसुरी पर साथ दिया श्री सुधीर कुमार ने ।दो विजय कपूर ने गायन का आरंभ किया स्वरचित देवी बंदना से बोल थे है अम्बे तुम्हारी इक्छा पर द्वार तुम्हारे आये है। साथ ही दादरा सुनाकर श्रोताओ के चित्त को भक्तिभाव से संतृप्त किया । दादरा के बोल थे मेरी मईया छतरी वाली है। समापन एक और गीत से हुआ। जो भी देखे तेरा दरबार । इसके उपरांत डॉ विधि नागर जी के कथक नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभी का मन श्रद्धा भक्ति से भर दिया। डॉ विधि नागर ने ओम जयंती मंगला काली एवं श्रीराम भजन श्री रामचन्द्र कृपालु भज मन पर भावपूर्ण नृत्य से समापन किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम विधिवत शुभारम्भ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संस्कृति धर्मार्थ पर्यटन एवम प्रोटोकॉल उत्तर प्रदेश डॉ नीलकंठ तिवारी जी पं सुब्रमण्यम मणि जी श्रीमती निर्मला पांडेय,साधना वेदांती,डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह , डॉ रत्नेश वर्मा ,पं दीपक मिश्रा पं प्रमोद मिश्र ,पं श्याम गंगाधर बापट जी ने संयुक्त रूप से किया।
समस्त कार्यक्रम का संचालन किया डॉ प्रीतेश आचार्य एवं संयोजन पवन शुक्ला ने किया। इसी क्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली विभूतियों का सम्मान मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी जी ने अंगवस्त्रम पुष्पगुच्छ एवं सन्मान फलक प्रदान कर किया अंतिम प्रस्तुति रही लोकप्रिय कलाकार एवं सांसद श्री मनोज तिवारी के गीतों की जिसमे उनके दल के कलाकारों ने नृत्य एवं गीत एवं वादन से लोगो को आकर्षित किया।
विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे विशिष्ट लोगों का सम्मान किया गया। ज्ञापन क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने दिया। आगतों का स्वागत पवन शुक्ला ने किया। उपस्थित प्रमुख लोगों में डॉ.रत्नेश वर्मा,श्रीमती मंजू मिश्रा,प्रभुनाथ राय दाढ़ी,विनय तिवारी,आत्मा विश्ववेश्वर,नलिन नयन मिश्र,गोपाल गुप्ता,संदीप चौरसिया,सुनील शुक्ला,कृष्णमोहन पांडेय,अनूप जायसवाल,मनोज सिंह काका,प्रांजल पांडेय आदि शामिल थे।
आज सम्मानित होने वालों की सूची :-
श्रीमती बीना जायसवाल,सीता घिमिरे,उर्वशी जयसवाल,जमुना शुक्ला,मंजरी पांडेय,प्रतीची चतुर्वेदी,गोपा गौतम,तृप्ति जयसवाल,हर्षिता गुप्ता,अंशुला श्रीवास्तव,डॉ.गरिमा सिंह,सुमन केसरी, बाबी केसरी,सुमन अग्रहरि,डॉ नीलिमा चौबे,शालिनी मिश्रा, गुरप्रीत कौर,संतोषी शुक्ला,आशा सोनी,निर्मला पांडेय,पंडित श्याम गंगाधर बापट,बीएस मणि,चक्रवर्ती विजय नावण,योगी विजय कुमार मिश्रा,राजेश अग्रवाल,डॉ एस के गुप्ता, नितिन अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल,प्रो. मधुकर गौण,कांति केसरवानी,हनुमान शिंदे,सत्य शील सिंह,राजकुमार तिवारी,आशुतोष कुमार सक्सेना,प्रो.शैलेश कुमार मिश्र
डॉ देवात्मा दुबे,संदीप चतुर्वेदी,दीपक मालवीय,मनोज खन्ना, रमेश निरंकारी
सत्यनारायण सेठ,भरत जी केशरी, मुरली जी,मोहन बरनवाल,शिवाजी बरनवाल आदि,सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी,सचिन जैन।