एक झलक
महंगाई की मार: अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाई दूध की कीमत
नईदिल्ली 10 जुलाई 2021. मदर डेयरी ने आज दिल्ली एनसीआर में अपने सभी दूध वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। मदर डेयरी के मुताबिक दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है। नई कीमतें 11 जुलाई से लागू होंगी। मदर डेयरी के मुताबिक दूध की कीमतों में डेढ़ साल के बाद बढोतरी की गयी है। मदर डेयरी ने कहा कि वह, “अपनी तरल दूध की कीमतों को 11 जुलाई, 2021 से दिल्ली-एनसीआर में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने पर मजबूर है.” नयी कीमतें दूध के सभी प्रकारों पर लागू होंगी.