महिला से करोड़ो की धन उगाही के आरोप में बुरे फंसे नेताजी, सपा नेता समेत चार पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज
वाराणसी5सितंबर :बृजएनक्लेव कॉलोनी में रहने वाली मीरा मिश्रा की शिकायत पर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर भेलूपुर थाने में नरिया वार्ड के पूर्व पार्षद व सपा नेता कमल पटेल, अशोक पांडे, गोविंद कुमार पटेल, दिनेश कुमार पटेल, एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। महिला का आरोप है कि उनका बड़ी पटिया स्थित मकान में रहती हैं। ब्रिज एंक्लेव कॉलोनी में स्थित मकान को बेचने के लिए उन्होंने काशी राज अपार्टमेंट में रहने वाली प्रिया राय के माध्यम से अशोक पांडे ने चार करोड़ 60 लाख रुपए में मकान खरीदने के लिए तैयार हुए। एडवांस के तौर पर 25 लाख
रुपए दिया। एडवांस देने के बाद बातचीत में फर्क आने पर सहमति न बनने के कारण मीरा मिश्रा ने अपना मकान किसी दूसरे को रजिस्ट्री कर पैसा ले ली। इसके बाद पैसा रिफंड करने के लिए मीरा ने प्रिया राय से अशोक पांडे का खाता नंबर पूछी थी। नाराज होकर अशोक पांडे कमल पटेल दिनेश कुमार पटेल गोविंद कुमार पटेल महिला के घर पहुंच कर उनके बेटे को बंधक बनाकर बैंक ले जाकर पैसा ट्रांसफर करने के लिए दवाब बनाने लगे. 26 जून को महिला और उसके बेटे सुधीर को बैंक बुलाकर 22500000 कमल पटेल के खाते में दिनेश पटेल के खाते में 40 लाख रुपए गोविंद पटेल के खाते में 30 लाख रुपए प्रिया राय के खाते में 22500000 ट्रांसफर कर लिया। इसके बाद भी आरोपी कमल पटेल अशोक पांडे 50 लाख रुपया और देने के लिए महिला पर दबाव बना रहे थे।