एक झलक
माफिया डॉन बृजेश सिंह अपनी पत्नी संग माँ विन्ध्यवासिनी के दरबार में मत्था टेक लिया आशीर्वाद

वाराणसी 2 मई :पूर्वांचल के माफिया डॉन बृजेश सिंह ने आज अपनी धर्मपत्नी अन्नपूर्णा सिंह के साथ माँ विंध्यवासिनी देवी के धाम में पहुंचकर माँ के चरणों में मत्था टेक लिया आशीर्वाद, गुरुवार शाम करीब छह बजे बृजेश सिंह अपनी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह के साथ विधिवत माँ विंध्यवासिनी देवी का चरण पूजन किया , बृजेश सिंह अपने पूरे लाव लश्गर के साथ आज विन्धयाचल अपने तीर्थपुरोहित हनुमानदत्त पाठक के निजी निवास पर पहुंचे थे, और वहा से धाम में पहुंच कर माँ के चरणों में श्रद्धा की चुनरी भेट की, दर्शन पूजन के समय विन्धयाचल के तीर्थपुरोहित राजन पाठक भी मौजूद रहे , बृजेश सिंह के आने की ख़बर लगते ही मंदिर के आस पास मौजूद लोगो के कौतूहल व्याप्त हो गया , उन्हें देखने के लिए काफ़ी सख्या में लोग मौजूद रहे ,