मारवाड़ी युवा मंच काशी ने आज फेरी पटरी व्यवसायियों में वितरित किया अनाज
वाराणसी1जून:
मारवाड़ी युवा मंच काशी हमेशा से समाज सेवा के कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती है समय-समय पर यह गर्मी में निशुल्क प्याऊ हॉस्पिटलों में सेवा कार्य गरीबों एवं असहायों में राशन वितरण वस्त्र वितरण तरह-तरह के सेवा कार्य किया जाता है वही कोविड महामारी मैं अति निम्न आय वर्ग के लोग जैसे रिक्शा ठेला चालक बुनकर नाविक व अन्य गरीब एवं असहाय की सहायता करने के लिए चार चरणों में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई जिसके तीसरे चरण में आज वाराणसी के इंग्लिशिया लाइन स्थित जवाहरलाल नेहरू मार्केट में रोडवेज चौकी इंचार्ज रिजवान बेग की अध्यक्षता में फेरी पटरी वालों में सूखे राशन के पैकेट जिसमें आटा चावल दाल चीनी सरसों तेल नमक चाय पत्ती इत्यादि चीजों का वितरण किया गया आज इस कार्यक्रम में 30 लोगों को लाभान्वित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पंकज टेकरीवाल उपाध्यक्ष इशांक शाह सचिव सी ए राज के अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, पंकज राजेंद्र प्रसाद फेरी पटरी ठेला व्यवसाय समिति के सचिव अभिषेक निगम रहे।