मिशन शक्ति के अंतर्गत मानसिक परामर्श और योग एवं व्यायाम का छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण
वाराणसी28अगस्त:उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर राजातालाब परिसर वाराणसी में मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान के तहत योग एवं व्यायाम प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें योग प्रशिक्षक उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद वाराणसी के श्री विष्णु विश्वकर्मा जिला संगठन कमिशनर स्काउट वाराणसी द्वारा महाविद्यालय की रेंजर्स छात्राओं को योग के विषय पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।जिसमें प्राणायाम,ध्यान,उष्टआसन,वज्रासन,मंडूकासन इत्यादि व्यायाम के साथ-साथ योग अभ्यास कराया गया एवं डॉ०मंजू मिश्रा द्वारा छात्राओं को मानसिक परामर्श भी प्रदान किया गया। योग एवं व्यायाम प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ०शैलेंद्र कुमार सिंह,डॉ०अर्चना श्रीवास्तव रेंजर्स प्रभारी, उमेश कुमार रोवर्स प्रभारी श्रीमती अनुराधा सिंह इत्यादि महाविद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं ने विशेष सहयोग किया कार्यक्रम संयोजिका डॉ०आशा कुमारी ने सभी का धन्यवाद किया।