ePaper
मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश के नए DGP नियुक्त
लखनऊ30जून2021:भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश के नए पुलिस प्रमुख (DGP) होंगे. मुकुल गोयल के डीजीपी पद पर तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं. गोयल अब डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की जगह लेंगे जो आज बुधवार को रिटायर हो रहे हैं. संघ लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस के अगले प्रमुख यानी डीजीपी के लिए तीन नामों का पैनल राज्य सरकार को भेजा था. यूपी डीजीपी पद के लिए 3 नामों की चर्चा चल रही थी. इस पैनल में केंद्र में तैनात आईपीएस नासिर कमाल, मुकुल गोयल के अलावा प्रदेश में डीजी ईओडब्ल्यू आरपी सिंह का नाम शामिल था।