मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश अब 20 अगस्त को
वाराणसी18अगस्त जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 20 अगस्त, 2021 को जनपद वाराणसी में मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग, लखनऊ के विज्ञप्ति संख्या-912/तीन-2020-39(2)-2016. लखनऊ दिनांक 11 दिसम्बर 2020 के अनुक्रम में जनपद वाराणसी में मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश दिनांक 19 अगस्त, 2021 को घोषित करते हुए सरकारी कलेण्डर में सार्वजनिक अवकाश की तिथि दिनांक: 19 अगस्त, 2021 अंकित की गयी थी।
चूंकि चन्द्र दर्शन के 10वें दिवस को मोहर्रम के सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने का प्राविधान है व जनपद वाराणसी में चन्द्र दर्शन दिनांक: 10 अगस्त, 2021 को हुआ है, अतएव इसके 10वें दिवस अर्थात् दिनांक: 20 अगस्त, 2021 को जनपद वाराणसी में मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी माना जायेगा।