यूपी में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा, लेखपाल संघ नाराज

बस्ती13 फरवरी :उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने सदर तहसील परिसर में एक लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सदर तहसील क्षेत्र के बहादुरपुर विकासखंड के अगई भगाड़ गांव निवासी एक किसान से जमीन संबंधी मामले में लेखपाल वेद प्रकाश दूबे ने रिश्वत की मांग की थी। किसान से रिश्वत की रकम हाथ में लेते ही एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के लिए उसे कोतवाली थाने ले जाया गया।
लेखपाल संघ का विरोध
इस गिरफ्तारी के बाद लेखपाल संघ ने कोतवाली पहुंचकर जोरदार विरोध किया। संघ का दावा है कि लेखपाल वेद प्रकाश दूबे ने रिश्वत नहीं ली और उन्हें जबरन फंसाया गया है। संघ ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस और एंटी करप्शन टीम लेखपाल से पूछताछ कर रही है। वहीं, इस घटना ने तहसील परिसर में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है। लेखपाल संघ की मांग है कि इस मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए उचित कार्रवाई की जाए।