एक झलक
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहू बेटी कुटुंब संस्था की बहनो द्वारा एनडीआरएफ जवानों को बांधी राखी
वाराणसी22अगस्त:आज 85 एनडीआरएफ के जांबाज मनोज कुमार शर्मा, कमांडेंट के मुख्य अतिथि की उपस्थिति में बहू बेटी कुटुंब संस्था की बहनों द्वारा एनडीआरएफस के जवानों के कलाइयों पर राखी बांध कर एवं मीठा खिलाकर भाई बहन के त्यौहार को मनाया गया। सभी बहनों द्वारा एनडीआरएफ के सभी जांबाज को हाथ में राखी बांधी गई, आरती उतारी गई एवं अपने हाथों से मीठा भी उन्हें खिलाया गया, उक्त अवसर पर संस्था के संरक्षक पूर्व लायन गवर्नर दीपक अग्रवाल, संचालिका श्रुति जैन, अध्यक्ष अरुण कुमार, उपाध्यक्ष श्वेता अग्रवाल, आरती मेहरोत्रा, विशाल जैन आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा। एनडीआरएफ के कमांडेंट द्वारा सभी को मिठाई प्रदान की गई।