राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ टेक्नीशियन की समस्या को लेकर अधिशासी अभियंता से मिला
वाराणसी25 सितंबर 2021 अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय बरईपुर चितईपुर वाराणसी मे टेक्नीशियन कार्मिको की ज्वलन्त समश्या के सम्बंध में द्विपक्षीय वार्ता शौहर्दयपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई जिसमें संगठन द्वारा मांग पत्र में दिए गए सभी बिंदुओं पर सहमति बनी एवं तत्काल सभी विद्युत उपकेंद्र पे परिचालक के साथ सहायक देने,उपकेन्द्रों पे पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था,कैश कलेक्शन का कार्य कर रहे टेक्नीशियन को कैश खंडीय कार्यालय तक लाने हेतु विभागीय गाड़ी,सातवे वेतन आयोग के एरियर की धनराशि का तत्काल भुगतान,कैश काउंटर पे नेट एवं प्रिंटर की रिफलिंग,अवकाश अवधि में कार्य करवाने के लिए प्रतिकार अवकाश देने एवं उपकेंद्रों पे टॉयलेट तथा पीने के स्वछ पानी की व्यवस्था हेतु आदेश पारित कर लागू करने की सहमति बनी है।
साथ ही ये अंतिम वार्ता नही थी अगर समझौते का पालन नही किया गया तो संगठन दोबारा फिर पालन करवाने के लिए प्रयाश करेगा और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेगा, संगठन टेक्नीशियन कार्मिको के लिए कटिबद्ध है।
वार्ता में वाराणसी जोन कमेटी से जोन उपाध्यक्ष श्री जय प्रकाश जी,जोन सचिव श्री राम कुमार झा,वाराणसी जिला कमेटी से जिला संरक्षक श्री पवन कुमार शर्मा जी,जिलाध्यक्ष वाराणसी श्री अजित वर्मा जी,जिला सचिव श्री आलोक रंजन जी,संगठन सचिव श्री राजेन्द्र कुमार सिंह जी* एवं समान्नित सदश्यगण मौजूद रहे।