राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ उप्र, पूर्वांचल द्वरा प्रबंध निदेशक कार्यालय एक दिवसीय धरना/विरोध प्रदर्शन
वाराणसी 19जुलाई2021: रा०वि०प०प्राविधिक कर्मचारी संघ की पूर्वांचल परिक्षेत्रीय कार्यकारिणी द्वारा प्रस्तावित द्वि चरणीय आंदोलन के प्रथम चरण में पूर्वांचल परिक्षेत्रान्तर्गत समस्त जिलो में संघ सदस्यों / तकनीकी कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय समक्ष व पुर्वांचल कमेटी के पदाधिकारियों व जिलाध्यक्ष/जोनल अध्यक्ष ने एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन/ मूक विरोध प्रदर्शन किया।जिसकी *अध्यक्षता पूर्वंचल अध्यक्ष गुरुनारायन की उपस्थिति में सम्पन हुई* उन्होंने बताया कि दिनांक 29.01.2021 को पूर्वांचल ऊर्जा प्रबंधन एवं संघ प्रतिनिधियों के मध्य सम्पन्न द्विपक्षीय वार्ता में बनी सहमति के बिंदुओं का अनुपालन आज दिनांक तक सुनिश्चित न किये जाने से तकनीकी कर्मचारियो को विभागीय कार्य करने में असहजता महसूस हो रही है जिससे तकीनीकी कर्मचारियो में घोर रोष व्याप्त है। इसी क्रम में *पूर्वंचल महासचिव सत्या उपाध्याय* ने बताया की टैक्नीशियन श्री ओमप्रकाश का मानसिक उत्पीड़न करने वाले उपखण्ड अधिकारी श्री बलवीर यादव के विरुद्ध कोई ठोस कार्यवाही न किये जाने के कारणवश संघ के पूर्वांचल परिक्षेत्रीय पदाधिकारियों को विवश होकर विरोध प्रदर्शन का निर्णय लेना पड़ा जिसके जिम्मेदार पूर्वांचल प्रबंधन व बस्ती के मुख्य अभियंता है।। *जोनल सचिब बस्ती नासिर* ने बताया कि प्रथम चरण में आज दिनांक 19.07.2021 को पूर्वांचल परिक्षेत्रान्तर्गत समस्त जिलों मे कोविड-19 के बचाव हेतु शासन/प्रशासन स्तर से जारी समस्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए एक दिवसीय शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्सन किया जा रहा है। *पूर्वांचल उपाध्यक्ष सुनील प्रजापति* ने कहा कि यदि प्रथम चरण के आंदोलन के उपरांत यदि उच्चाधिकारियों द्वारा ठोस कदम नही उठाया जाता है तो द्वितीय चरण के आंदोलन हेतु हम सभी मजबूर होंगे।
उपाध्यक्ष अशोक पटेल ,पूर्वांचल उपसचिव अखिलेश ,लवकुश ,पूर्वंचल कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता,संतकबीरनगर जिलाध्यक्ष नारायण चौरसिया ,सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष रामजी मिश्रा ,बनारस जोनल अध्यक्ष रामकुमार झा ,रेखा,आशीष कुमार ,आलोक रंजन,राजू कुशवाहा,अरविंद मिश्रा,सत्यप्रकाश यादव सहित इत्यादि पदाधिकारी शामिल रहे।