एक झलक
रामलीला का 14सितंबर को होगा भूमि पूजन
अयोध्या9सितंबर:अयोध्या की रामलीला का 14 सितंबर को होगा भूमि पूजन। उत्तर प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक सरयू नदी तट पर स्थित लक्ष्मण किला पर 14 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे करेंगे भूमि पूजन। दिल्ली बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा के साथ कई बीजेपी के वरिष्ठ नेता होंगे भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित। बॉलीवुड के कलाकार राजा मुराद भी रहेंगे मौजूद। 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक अयोध्या में होगा अयोध्या की रामलीला का आयोजन। कई नामचीन फिल्मी हस्तियां राम लीला के विभिन्न पात्रों पर करेंगी अभिनय। वर्चुअल तौर पर इस बार भी शामिल होंगे दर्शक।पिछली बार 16 करोड़ दर्शकों ने वर्चुअली तौर पर देखा था अयोध्या की रामलीला।