रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वरा दर्शनथियो के लिए किया सेवा शिविर आयोजन
वाराणसी9अगस्त:रोटरी क्लब वाराणसी गंगा द्वारा सावन के सोमवार को दर्शनार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए रामजानकी मंदिर, बुलानाला पर एक वृहद दर्शनार्थी सेवा शिविर का आयोजन प्रातः 5:00 बजे से 10:00 बजे तक सहयोग अभियान काशी के सहयोग से आयोजित किया गया। सेवा शिविर में प्रातः से ही दर्शनार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए करोना के नियमानुसार चाय, बिस्किट एवं मिनरल वाटर पानी लगभग 5 हजार दर्शनार्थियों को उपलब्ध कराया गया, सेवा शिविर में मंडल सचिव दीपक अग्रवाल, अध्यक्ष अरविंद जैन, सचिव पीयूष साह, धर्मेंद्र गोयल, प्रभारी पंकज अग्रवाल, संजय शर्मा, प्रदीप मेहरोत्रा, राजेश अग्रवाल, अनिल जैन, मनीष चौधरी संयोजक, सुजीत केसरी, विभु रत्ना, विनोद अग्रवाल, रितेश कुमार, हरेकृष्ण कक्कड़ आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
सेवा शिविर का आरंभ राम जानकी मंदिर के पुजारी स्वामी जी का आशीर्वाद लेकर एवं दर्शन कर सभी सदस्यों ने किया।
मंडल सचिव दीपक अग्रवाल ने उक्त अवसर पर बताया कि रोटरी क्लब का उद्देश्य सेवा करना है, सावन के सोमवार को उसी कड़ी में हमारा क्लब दर्शनार्थियों की सेवा में लगातार तत्पर है, एवं तत्पर रहेगा आज दर्शनार्थियों की सेवा कर हम सभी पुण्य के भागी बन रहे हैं, आशा है आने वाले समय में भी हम इसी प्रकार मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।