रोटरी गंगा द्वारा नाविको एवं मल्लाहो को राशन का वितरण
वाराणसी13जून2021:रोटरी क्लब वाराणसी गंगा* द्वारा ( सहयोग अभियान काशी” के आवाहन पर ) करोना महामारी में पीड़ित नाविक एवं मल्लाह जिनकी रोजी-रोटी यात्री ना होने के कारण नहीं चल पा रही है, उन्हें क्लब द्वारा आज पुनः 12 जून को “भैसासुर घाट, रविदास मंदिर के पास* पर *50 पैकेट अन्न के ( जिसमें चावल, दाल, आटा,चीनी,चना, नमक, तेल, मसाला, हल्दी, आलू प्याज) वितरित किए गये।
उक्त अवसर पर रोटेरियन दीपक अग्रवाल, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा बताया गया कि करोना महामारी में घाटों पर नाविक एवं मल्लाहो के घरों में रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है, इसी को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब वाराणसी गंगा* द्वारा सहयोग अभियान काशी* के आवाहन पर 50 पैकेट राशन के वितरित किए गए हैं, उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 60 घाटों पर अन्य संस्थाओं के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न कराए जा चुके हैं। प्रारंभ में अध्यक्ष रोटेरियन अनिलचंद जैन द्वारा घाट को गोद लेने की घोषणा की, और वहां सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। सहयोग अभियान काशी के संकल्प प्रमुख पंकज अग्रवाल जी एवं संजय शर्मा जी ने बताया कि हम एक-एक कर सभी संस्थाओं के सहयोग से वाराणसी के 88 घाटों को गोद लेंगे और वहां समस्त सुविधाएं मुहैया कराएंगे, हम यह लक्ष्य को लगभग प्राप्त भी कर चुके हैं, सहयोग अभियान काशी का यही लक्ष्य है। संयोजक रो. प्रकाश जी अग्रवाल द्वारा सूखा राशन के पैकट प्रायोजित किए गए। कार्यक्रम में रोटेरियन अरविंद जैन डा.शोभनाथ सिंह, संजय जायसवाल, धर्मेंद्र गोयल,पीयूष साह, विनोद अग्रवाल एवं आलोक साह का उल्लेखनीय योगदान रहा।
अंत में रोटेरियन दिनेश गुप्ता जी द्वारा सभी का धन्यवाद प्रस्तुत किया गया एवं विश्वास दिलाया रोटरी क्लब द्वारा यह सेवा निरंतर जारी रहेगी।