पूर्वांचल
वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल बने डायरेक्टरेटऑफ रिलीजियस अफेयर्स के पहले निदेशक
- वाराणसी22जून2021:वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल डायरेक्टरेट ऑफ रिलीजियस अफेयर्स के पहले निदेशक बनाए गए हैं।
मंडलायुक्त को अतिरिक्त प्रभार के रूप में निदेशक बनाने से धर्मार्थ कार्य और धार्मिक पर्यटन को जहां बढ़ावा मिलेगा। वही धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के सरकार की योजना को भी बल मिलेगा। इसके साथ ही धर्म स्थल की व्यवस्था के बारे में भी निर्णय लिया जा सकेगा।