कोविड-19
वाराणसी के जिलाधिकारी का आदेश शनिवार खुलेगा मार्केट
वाराणसी 30जुलाई: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के आदेशानुसार सावन में सोमवार को बढ़ी हुई जनसामान्य की भीड़ की वजह से कई स्थानों पर मार्किट और दुकानें बंद रखी जाती हैं।
इसके बदले वाराणसी जनपद में सावन के प्रत्येक शनिवार को मार्किट और दुकानें खुली रह सकती हैं।
पूरे जनपद में पुलिस और व्यापारियों की सहमति से जिन स्थानों पर सावन के सोमवार के लिए आवश्यक होगा वहां की मार्किट और दुकानें सोमवार को अनिवार्यतः बंद रखी जाएंगी।
शनिवार और रविवार के नौका संचालन भी अनुमन्य किया जाता है। अब नौका संचालन सप्ताह के सभी सात दिन हो सकता है।