पूर्वांचल
वाराणसी के जिलाधिकारी ने किया गुरुधाम मंदिर का निरीक्षण
वाराणसी17सितंबर:जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा आज वाराणसी स्थित ऐतिहासिक गुरुधाम मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी सुभाष चन्द्र यादव द्वारा मंदिर परिसर का भ्रमण कराते हुए उसके जीर्णोद्धार कराये जाने के बारे में बताया।
जिलाधिकारी ने मंदिर की व्यवस्था/देखभाल और इसके ऐतिहासिक महत्व की जानकारी ली तथा मंदिर को साफ सुथरा कराने और जीर्णोद्धार कराये जाने के लिए जल्द एक विस्तृत कार्य योजना तैयार किये जाने पर जोर दिया। इसके अलावा मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी विचार व्यक्त किया।