पूर्वांचल

वाराणसी में शादी से पहले युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव परिजनों किया चक्का जाम

वाराणसी 15 मार्च :जैतपुरा थाना क्षेत्र में डीएवी कॉलेज के पास शुक्रवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय दिलजीत के रूप में हुई है, जिसकी डेढ़ महीने बाद 5 मई को शादी होने वाली थी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। शुक्रवार रात 11:57 बजे दिलजीत के पास एक फोन आया, जिसके बाद वह घर से नीचे उतर गया। वहां हेलमेट पहने एक हमलावर से उसकी कुछ देर तक बातचीत हुई। बातचीत के बाद हमलावर वहां से चला गया, जबकि दिलजीत घर के पास सीढ़ियों पर बैठ गया। कुछ ही पलों बाद वही हमलावर बाइक से वापस आया और दिलजीत के सीने में गोली मार दी।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुका था। परिजन घायल दिलजीत को तुरंत अस्पताल ले गए, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में हमलावर और दिलजीत को बात करते हुए देखा गया है। हालांकि, हमलावर हेलमेट पहने था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।

हत्या की सूचना मिलने पर अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से बातचीत की। परिजनों ने मुआवजे और हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। दिलजीत की मां नीलम ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे कुछ लड़के घर आए थे और दिलजीत के बारे में पूछताछ कर रहे थे। रात 11:30 बजे जब वह घर से निकला, तो उसने बताया कि उसे डेकोरेशन का काम करने वाले किसी व्यक्ति से मिलना है। इस हत्याकांड से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

परिजन शव को रोड़ पर रखकर किया चक्का

परिजन ने पोस्टमार्टम के बाद घर के पास शव को रोड़ पर रखकर लगभग 45 मिनट तक चक्का जाम किया । चक्का जाम की सूचना मिलते मौके पर कई थाने का फोर्स मौके पर पहुंचे सी ओ ने चक्का जाम लगने वाले लोगों से वार्ता कर बोले अपराधियों को बक्सा नहीं जायेगा। जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा । सी ओ ने समझा बूझकर चक्का जाम समाप्त कराया। परिजन से वार्ता करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया।

Prabandh Sampadak chandrashekhar Singh

Prabhand Sampadak Of Upbhokta ki Aawaj.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *