पूर्वांचल
वाराणासी में जबरदस्त बारिश से कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित
वाराणसी18जून2021बनारस में जबरदस्त हुई बारिश से जनजीवन ठप हो गया सबसे ज्यादा दिक्कत तो बिजली और पानी की हुई घर में रहते हुए लोगों का जीना तब दुश्वार हो गया जब वाराणसी के कई क्षेत्रों में बिजली आंख मिचौली कर रही थी शहर के सबसे ज्यादा व्यस्त क्षेत्र जंगमबाड़ी अगस्तकुंडा खारी कुआं व कई अन्य क्षेत्रों में भी सुबह 6:00 बजे से बिजली आपूर्ति रुक गई जिससे ना तो घर में पीने का पानी का व्यवस्था हो पाया और घर में कैद होने के कारण बिना बिजली के गर्मी से भी लोग बेहाल रहे जंगमबाड़ी के पार्षद गोपाल यादव का कहना है कि बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार फोन द्वारा सूचित किया गया पर भदैनी उपकेंद्र पर फाल्ट बता कर कभी फोन काट देते हैं कभी गोलमोल जवाब देकर फोन काट देते हैं बिजली पानी से बेहाल क्षेत्रीय जनता में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश है।